हाय मेरा नाम दिपक जाधव है और म... - Diabetes India

Diabetes India

61,845 members12,096 posts

हाय मेरा नाम दिपक जाधव है और म...

Dj001 profile image
1 Reply

हाय मेरा नाम दिपक जाधव है और मेय मुंबई मे रहता हू

और 4/5महिने से मैय मदूमेह टाईप 2 से पीडीत हू

आप मूजे बताय के मैय ईसे कैसे दूर करू

Written by
Dj001 profile image
Dj001
To view profiles and participate in discussions please or .
1 Reply
Rbdesai profile image
Rbdesai

सबसे पहली बात ये बीमारी दूर नही होती इसे कम किया जा सकता है और खाने पे सतत ध्यान दे के कम किया जा सकता है। आपको रोज 160gm तक carb खाना है इसके लिए आपको आप रोज जो खाना खाते है उसे लिखना होगा।आप को डायरेक्ट कोई सुगर या मिठाई या सॉफ्ट ड्रिंक नही पीनी है।

आप किसी डायटीशियन के पास भी आप का खाना लिखवा सकते है।उनको बताना पड़ेगा आपको डायबिटीज है तो उस हिसाब से वो आपका खाने का टाइम टेबल बनायेगा।

ये सब ध्यान देंगे तो दवाई खाने की जरूरत नही पड़ेगी।एक बात का ध्यान रखिये आपको जीवनभर खाने के अनुशासन का पालन करना होगा।

आपका वजन भी चेक करवा लीजिये।डायबिटीज हर रोग की माता है खास ध्यान दीजिए।

हो सके गेहू,नाचनी की रोटी,हरे पत्ते की तरकारी खाना बहेतर होगा। राइस रोटी के साथ मत खाइये सुगर लेवल तुरन्त बढ़ेगा।

नॉनवेज खाते है तब ओर अच्छा है।हफ्ते में एक से दो बार रासावाला चिकन,तंदूरी चिकन ओर फिश कम से कम दो बार खाइये।2 अंडे रोज खाइये।

बहुत ध्यान दीजिए।ध्यान नही रखने से सुगर बढ़ने से इसके पीछे ब्लड प्रेशर,आंख ओर किडनी की बीमारी आ सकती है।

You may also like...